भाजपा मण्डल मंत्री ने कार्य कराया बंद
संज्ञान में लिए समाज कल्याण मंत्री जिलाधिकारी को कराया अवगत।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी कुशहीया सम्पर्क मार्ग स्थित आर सी सी सेंटर के समीप 12 जुलाई से आर एस विभाग के द्वारा 52 लाख रुपए की लागत से हाई स्कूल नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया था जो कार्यदाई संस्था गौरव सिंह बघेल कन्ट्रेक्शन वाराणसी द्वारा किया जा रहा था। मंगलवार को विद्यालय निर्माण नींव डेढ़ से दो फीट रखतें देख ग्रामीणों ने इसका जबरदस्त विरोध किया। जिसकी सुचना प्रधान समेत
सत्यदेव पाण्डेय भाजपा मण्डल मंत्री एवं साधन सहकारी समिति मारकुंडी के अध्यक्ष, ग्रामीणों समेत पहुंच कर हाई स्कूल विद्यालय का निर्माण कार्य बंद करा दिया। मौके पर ठेकेदार और आर एस विभाग के जेई श्यामधर के न रहने पर उन्हें भी अवगत कराया गया लेकिन मौके पर दोनों लोग मौजूद नहीं थे। इसके पश्चात सत्यदेव पाण्डेय ने विद्यालय नव निर्माण के मानक के गुणवत्ता को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री
संजीव कुमार सिंह गौड़ को संज्ञान में देने के पश्चात मंत्री जी ने जिलाधिकारी को अवगत करा दिया। इस सम्बंध में उधम सिंह यादव प्रधान ने बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जायेगा। जब विद्यालय की नींव ही कमजोर होगी विद्यालय दिवाल छत की क्या स्थिति होगी। विद्यालय के नव निर्माण मानक गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। मौके पर ठेकेदार जेई के लेबल सेंटर लेने के पश्चात मानक अनुरूप ही कार्य कराया जायेगा। ठेकेदार और जेई श्यामधर समाचार लिखे जाने तक नहीं मौके पर नहीं पहुंचे थे।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अमर नाथ पनिका, रामलाल अगरिया, जय मंगल सिंह गौड़, दुलारी देवी, विनोद, मशालु गिरी, बच्चा सिंह, नारायन, शोभनाथ, हीरा शलाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।