20 लाख रुपये के अबैध गांजा के साथ तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से दिनांक 24.07.2023 को प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए UP STF व थाना म्योरपुर पुलिस

द्वारा सर्वेश्वरी आश्रम के पास से समय 20.30 बजे 01 अदद बल्कर ट्रक संख्या CG 15 DP 8849 के केबिन में प्लास्टिक की 08 बोरियों में 81 पैकेटों में कुल 178.940 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये ) के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर चालक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह अवैध गांजा दिल्ली निवासी बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जायसवाल निवासी आर-7 प्राइवेट कॉलोनी

श्रीनिवासपुरी साउथ नई दिल्ली के कहने पर लालच में आकर उड़ीसा से इस गांजा को लेकर अपने इन दोनों साथियों सूरज चौहान व राज भाटी के साथ अम्बिकापुर से बभनी-मुर्धवा के रास्ते होते हुए गाजियाबाद जा रहा था । इस कार्य को करने के लिए मुझे व मेरे साथियों को एक चक्कर का 10,000-10,000 रुपये मिलते हैं । अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व में भी मैं तीन-चार बार अवैध गांजा इन्हीं साथियों के साथ गाजियाबाद सप्लाई कर चुका हूं। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0 72/2023 धारा 8/20/29/60(3) NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तगण –
- तसीर अंसारी पुत्र स्व0 सुलेमान अंसारी निवासी ग्राम कुंदी थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्थायी पता ग्राम निमियाडीह थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 47 वर्ष ।
- सूरज चौहान पुत्र वेद प्रकाश निवासी D -11 (नजदीक साहिबाबाद मण्डी) थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद हाल पता- मकान नम्बर 164 झण्डापुर थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष ।
- राज भाटी पुत्र निर्मल भाटी निवासी भौंरा थाना काकोढ़ जनपद बुलंदशहर उम्र करीब 21 वर्ष ।
वांछित अभियुक्त-
बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जायसवाल निवासी R-7 प्राइवेट कालोनी, श्रीनिवासपुरी साउथ नई दिल्ली, नई दिल्ली ।
बरामदगी का विवरण-
- 178.940 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये)
- एक अदद बल्कर ट्रक संख्या- CG 15 DP 8849 (अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये) ।
- 03 अदद मोबाइल फोन।
- 02 अदद आधार कार्ड ।
- 01 अदद पैन कार्ड ।
- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस ।
- 5400 रुपये नगद ।
- उपरोक्त बल्कर ट्रक के अन्य प्रपत्र ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम मे
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना म्योरपुर, STF टीम लखनऊ उत्तर प्रदेश ।
उ0नि0 उमाशंकर सिंह, थाना म्योरपुर, उ0नि0 कवीन्द्र सिंह यादव, थाना म्योरपुर, हे0का0 राजीव कुमार, हे0का0 साहेब सिंह, का0 आदित्य पाण्डेय, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र शामिल रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal