वृक्षो से हमें आक्सीजन सहित जीवदायिनी जड़ी बूटियां भी मिलती है –आर सी पांडेय

अनपरा (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनूसागर के अध्यक्ष आर पी सिंह के दिशा निर्देशन व विद्यालय प्रबंधक शैलेश विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेणुसागर के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के द्वारा मधुबन पार्क रेनूसागर में वृहद वृक्षारोपण कार्य का आयोजन किया गया , जिसमें अमरुद जामुन लीची नीम आम के कुल 140 पौधों का पौधरोपण किया गया, पौधरोपण अभियान में कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर सी पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षो की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें पेड़ो से केवल लकड़ी ही नहीं अपितु स्वस्थ रहने के लिए जीवदायिनी आयुर्वेदिक खूबियों से भरपूर जड़ी बूटियां, फल फूल भी प्राप्त होते हैं इसलिए हमें अपने आसपास कम से कम दो फलदार पौधे जरूर लगाना चाहिए और इसे संरक्षण की भी जिम्मेदारी हमारी है, साथ ही साथ सभी छात्र छात्राओं को पौधरोपण करने के लिए संकल्प लेने को कहा तथा उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं बच्चों ने पौधरोपण के उपरांत उनके संरक्षण हेतु शपथ भी ली । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा वीणापाणि, पूनम तिवारी ,इंदू सिंह,बी यल पाठक ,बृजेश मिश्रा व राजेश सिंह उपस्थित थे।

Translate »