जगदीश / गिरीशतिवारी
डाला ( सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित दो चोरों को पकड़कर किराना की दुकान में चोरी का खुलासा किया है पुलिस ने चोरों से 9360 रूपए नकदी और सामान बरामद कर न्यायालय भेज दिया।

चोपन थाना निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि 7 जुलाई की रात डाला बाजार में स्थित बृजकिशोर मौर्या के परचून की दुकान में चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी कि रविवार की सुबह लगभग 9 बजे सेक्टर सी मोड़ से बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर शातिर चोर 20वर्षीय कन्हैया पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी मलिन बस्ती को सामान व पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए चोरों में कन्हैया के पास 5650 रूपया नगद 6 बंडल पान मसाला 6 पैकेट तंबाकू 29 डिब्बी सिगरेट और बाल अपचारी के पास से 3710रुपया नगद बरामद कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन थाना निरीक्षक समेत चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal