विद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण

घोरावल-सोनभद्र- (रमेश कुमार कुशवाहा)। घोरावल ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक शिक्षामित्र एवम छात्र-छात्राओ द्वारा शनिवार को विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपने अपने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही के

प्र. अ. नर्वदेश्वर प्रसाद पाठक ने वृक्षारोपण को आज के परिवेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कर्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कदम, नीम, सहजन, आंवला, इमली, अर्जुन, जामुन, बेल, शीशम, अशोक, कनक चंपा, जकरांडा, पीपल, पाकड़, बरगद एवं अन्य शोभाकार

प्रजातियों का वृक्षारोपण शनिवार को दिए गए टारगेट में से 80% से ज्यादा टारगेट पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर विद्यालयो के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे। वृक्षारोपण अभियान 2023 के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा कम से कम एक पौधे का रोपण किए जाना निश्चित किया गया है। जिसमें 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को समेकित रूप से पौधा लगाया जाएगा।

Translate »