( सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र)
(मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन हेतु किया अपील)
सोंनभद्र। मणिपुर की शर्मनाक घटना से जहाँ पूरे देश मे गुस्सा एवम आक्रोश ब्याप्त है वहीं इस घटना से अधिवक्ता समाज भी अत्यधिक आहत हैं। मणिपुर की कुछ महिलाओं के साथ जो अमानवीय कृत्य विगत 4 मई को किया गया और उस घटना का वीडियो बनाकर अभी हाल में वायरल किया गया इससे अधिवक्ता समाज के अंदर भी गुस्सा और आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना से आहत होकर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधान मंत्री मोदी को पत्र लिखकर उक्त घटना को बेहद शर्मनाक और अक्षम्य बताते हुए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर वहाँ तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है। साथ ही श्री मिश्र ने लिखा है कि हाल के दिनों में मणिपुर में जो घटित हुआ है और अभी हो रहा है उस पर पूरी ताकत से रोक लगाने की आवश्यकता है। समाज विरोधी एवम राष्ट्र विरोधी ताकतों का समूल खात्मा करना जरूरी हो गया है। मणिपुर की घटना से विश्व पटल पर पूरे देश की छवि धूमिल हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी अपील किया है कि घटना में शामिल चाहें वो कोई भी ब्यक्ति हो और किसी भी संख्या बल में हो वो किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाना चाहिए। ऐसे लोगो को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील करता हूँ।