
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
लोगों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया वाराणसी। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत सेवापुरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सकलपुर में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 'हर घर जल' योजनान्तर्गत स्वीकृत लागत 225.22 लाख रुपए का शिलान्यास सेवापुरी के विधायक माननीय नील रतन सिंह पटेल "नीलू" के प्रतिनिधि रामबिलास पटेल द्वारा किया गया। इस कार्य का निर्माण में० एल०एन०टी० लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे विधानसभा सेवापुरी के 20 योजना में हर घर जल पहुचाने का कार्य पूर्ण करने के लिए परियोजना प्रबंधक मो० शमशेर आलम व उनकी टीम की सराहना किये। इस दौरान सभी लोगों ने वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भी भाग लिया और ग्राम सभा से आए हुए लोगों से प्रत्येक आदमी को एक-एक पेड़ लगाने के लिए आह्वाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर वंशराज, यतीश तिवारी, महेंद्र यादव, स्वतंत्र पटेल, दान बहादुर सिंह, मनीष, संतोष मिश्रा, संजय सोनकर, नान्हक, रामासरे पटेल, प्रभू नारायण आदि कार्यतगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal