बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)। एनटीपीसी रिहंद द्वारा 22 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्ष रोपण महाअभियान 2023 के तहत, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अभियान हमारे पीढ़ियों के लिए मातृ भूमि की सुरक्षा और संरक्षण की ओर एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
वृक्षारोपण महाअभियान में भाग लेने के लिए एनटीपीसी रिहंद ने वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है। इस बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करके, कार्बन उत्सर्जन के विपरीत प्रभाव को कम करने, जैव विविधता को बढ़ाने और एक हरा-भरा, स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का सृजन करने का उद्देश्य है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबन्धक (रिहंद) श्री संजीव कुमार, अन्य महाप्रबंधकगणों, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति एवं अन्य वरिष्ठ सदस्याओं के साथ मिलकर की । जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबन्धक (रिहंद) श्री संजीव कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में हर व्यक्ति का अपना योगदान होता है। उन्होने यह भी कहा कि ये वृक्षारोपण महाअभियान हमारे पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संगठित प्रयासों का प्रतीक है। यह वृक्षारोपण अभियान न केवल एक हरे-भरे और स्वस्थ वातवर्ण के लिए लाभदायक होगा।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को फलदार पौधे का वितरण भी किया गया । यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देगा, बल्कि आने वाले पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण , अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति एवं अन्य वरिष्ठ सदस्याएँ, विभिन्न यूनियन व एशोसिशन के प्रतिनिधिगण, छात्र एवं छात्राएँ आदि उपास्थि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal