शिव मंदिर संचालन समिति के आयोजन से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
शक्तिनगर (सोनभद्र)। पवित्र सावन माह में शिव अर्चना अभिषेक आदि तमाम उपायों से लोग देवों के देव महादेव को अपने श्रद्धा अर्पण कर सुख, शांति व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। एनटीपीसी सिंगरौली/शक्तिनगर विद्युत बिहार आवासीय परिसर स्थित प्रसिद्ध शक्तेश्वर महादेव मंदिर में जहां

सावन महीने में हर रोज श्रद्धालुओं द्वारा रुद्राभिषेक किया जा रहा है वही शिव मंदिर संचालन समिति द्वारा शक्तेश्वर महादेव मंदिर पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन मंगलवार की शाम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर परियोजना प्रमुख सिंगरौली ने भजन गायक दीपक वर्मा का स्वागत कर दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की,

जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक प्रचालन अशोक सिंह और मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक प्रबोध कुमार, उपाध्यक्ष मोहित कपूर, सूर्यकांत साहू, सचिव जेपी कुशवाहा, संयुक्त सचिव एसके सिंह, कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार, अमरेश पांडे, सीएस जोशी, विजय दुबे,राम प्रकाश मिश्रा, अखिलेश पांडे सहित भारी संख्या में सौभाग्यवती महिलाएं पुरुषों और शिव भक्तों ने भजन संध्या का मंत्र मुग्ध होकर आनंद लिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal