सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला (सोनभद्र)। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से नाराज सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के नाम का ज्ञापन बुधवार को कार्यालय में सौंपकर एक सप्ताह के भीतर लाइट लगाए जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी की अगर एक सप्ताह के अंदर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी तो हम सब धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों के विद्युत पोल में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग पूर्व में लिखित व मौखिक रूप से की गई थी लेकिन

अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से सभासदों में नाराजगी है स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को लेकर जनता भी सभासदों को घेर रही है। नवसृजित नगर पंचायत में चुनाव के बाद सपथ ग्रहण व प्रथम बोर्ड की बैठक हुए दो माह से अधिक हो गया पहली बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष फुलवंती कुमारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया था। इसके बावजूद अभी तक नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी। सभासदों ने मांग किया है कि नगर पंचायत के दसों वार्डों में चट्टी चौराहों समेत गलियों में जो भी विद्युत पोल लगे हैं उन सभी खंभों पर जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगा दिया जाए ताकि बरसात में आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी तो सभासद नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे।इस दौरान सभासद ज्ञान देवी, अवनीश देव पांडेय, संतोष कुमार कुशवाहा, बलवीर, विशाल कुमार, बिंदु सिंह,नितेश कुमार, कुमार मौजूद रहे। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने कहा कि जंहा स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है वंहा के लिए प्रस्ताव तैयार करके भेज दिया गया है स्ट्रीट लाइट आते ही वार्डों के विद्युत पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal