सामजसेवी साकिब भारत ने किया अर्शा साड़ी सेन्टर का उद्घाटन

वाराणसी’ बुनकर कॉलोनी,नाटीइमली स्थित अर्शा साड़ी शॉप का शुभारंभ हम भारत है संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी साकिब भारत के करकमलों द्वारा किया गया l प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता शहाबुद्दीन एवं साकिब भारत ने बताया की बुनकर द्वारा बनाई जा रही साड़िया,सूट आदि अब बुनकर के द्वारा ही दुकान के माध्यम से बेचीं जाएगी जिसका लाभ ग्राहकों को सीधा मिलेगा और दूसरे दुकानों के अपेक्षा काफी कम दामों में बनारसी वस्तुओं का लाभ बनारस में आएं अतिथि और बनारस के वाशी ले सकेंगे l अर्शा प्रतिस्ठान के संचालक सहाबुद्दीन ने बताया हम बुनकर खुद का बुनाई कर इस दुकान की शुरुआत समाजसेवी साकिब भारत के हाथों किया गया,बनारसी कारीगरी का वस्त्र सूट,साड़ी इत्यादि चीज़ो को बहुत कम दामों में दिया जायेगा जिससे बुनकर को भी फायदा होगा और ग्राहकों को भी सीधा लाभ मिलेगाल सुभारम्भ में शामिल रहे अज़ाज़ुद्दीन अंसारी ,हसनैन अंसारी, सुभान भारत,शाहीद भारत,आकिब कमाल, मानु खान, आज़म अंसारी,अनस भारत, सलमान खुर्शीद,मोहित जायसवाल,अमन खान, अज़ीम अंसारी, रेयाज़ुददीन बबली व मुख्यरूप से मनोज राय धूपचंडी शामिल रहे l

Translate »