18 लाख 70 हजार रुपये से बनाई गई नाली निर्माण के गुणवत्ता में लगा प्रश्न चिन्ह

खुली नाली जल जमाव बढ़ते प्रदुषण समेत दुर्घटनाओं को दे रहा दावत।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य मार्ग से बसकटवा मार्ग स्थित सलखन चरघरवां टोला में जिला पंचायत सदस्य द्वारा 18लाख 70 हजार रुपए का नाली निर्माण के मानक के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए विरोध जताया है। उक्त सम्बंध में राघवेन्द्र कुमार वार्ड सदस्य, राजकुमार, अरविंद कुमार, राजाराम विश्वकर्मा, पूजा गौरी इत्यादि लोगों ने बताया कि कार्यदाई

ठिकेदार व्दारा खराब मटेरियल के साथ-साथ मानक के अनुसार नहीं बनाया गया। वहीं नाली न ढकने के वज़ह से खुली नाली होने के कारण जल जमाव से प्रदुषण फैलने के साथ मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है।रात के अंधेरे में खुलीं नाली में बड़े बुजुर्ग, बच्चे, पशु पक्षी भी गिर कर घायल हो रहें। वहीं विश्वनाथ के घर से मुन्नी विश्वकर्मा के घर तक खुलीं नाली दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बंध ग्रामीणों ने नाली निर्माण के मानक गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण करा कर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।

Translate »