सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में महानिदेशालय द्वारा इस जनपद के 90 युवकों एवं 90 महिलाओं को कुल 180 मंगल दलों के लिए उपलब्ध करायी गयी प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव कुमार के द्वारा विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज में किया गया। इसके पूर्व शशि भूषण शर्मा जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं डीपी सिंह जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से राज्य मंत्री

का स्वागत बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री ने ग्रामीण युवाओं व युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप गाँवों में जाकर खेल गतिविधियों को संचालित करायें तथा अधिक से अधिक युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करें ताकि आप खेल के क्षेत्र में अपने गाँव, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें, ताकि सरकार द्वारा खेल

के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर मोहन सिंह कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत, प्रदीप कुमार सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक रवि शंकर कुशवाहा, अनुज त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकास दुबे, महफूज अली खान, मनोज कुमार दीक्षित, नन्द किशोर सिंह, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal