
— थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 16 ताजिया निकाली जाएंगी
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को आगामी त्यौहार मोहर्रम के मद्देनजर क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों व मुस्लिम भाइयों के साथ बैठक कर समस्या से रूबरू हुए साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश दिये। पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक के दौरान उपस्थित जनसमुदाय से किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो बताये। लोगो को बताया गया कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाना मना है अगर किसी को लगाना है तो परमिशन लेकर लगाए। क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों बीजपुर ,लीलाडेवा, खम्हरिया व राजो क्षेत्र से मोहर्रम के अवसर पर सोलह ताजिया निकालने की जानकारी दी ।

अगर किसी को किसी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल हमे फोन बकर सूचना दे ताकि किसी प्रकार की त्यौहार में खलल उत्पन्न ना हो सके । इस मौके पर उपनिरीक्षक सुक्खू यादव,अमिताब चंद,ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह,खम्हरिया इजाजत शेख,अब्दुल हाफिज खान,कल्ले शेख,फाजिल खान,जलालुद्दीन खान,हकिम,फरियाद खान,मीर हसन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal