गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेला में निःशुल्क 126 मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला चिकित्सालय की तरफ से आये अनुभवी चिकित्सको कुशल नेतृत्व में महिला पुरुष बच्चों का परीक्षण

कर के दवा का वितरण किया गया। डाक्टर शतीस कुमार पटेल ने बताया कि इस समय मरीज काफी संख्या मे निकल रहे है खुजली खुजली, मौसमीबुखार,सुगर, वी,पी, एनीमिया के इस समय सबसे ज्यादा मरीज निकल रहे है। एक मरीज कुस्ट रोग का मरीज आये थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारी डाक्टर शतीस कुमार पटेल, फर्मास्टिट रवीन्द्र कुमार, अखिलेश राय, डाक्टर रेनू सिंह, रवी सिंह, तारा देवी, सितारा देवी, शिवम सिंह, राजेश कुमार, दाई सोमरी देवी आदि मुख्य लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal