मीडिया फोरम ऑफ इन्डिया (न्यास) सोनभद्र के तत्वावधान में पत्रकारों ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
सोनभद्र। पत्रकारों की प्रमुख संस्था मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास जिला इकाई सोनभद्र के तत्वावधान में शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार रामजी गुप्ता की अध्यक्षता में न्यास के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ला की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित

कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। सभा का संचालन डॉ रचना तिवारी ने किया। सभा मे उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी ने कहा कि स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ल जी पत्रकारिता के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जीवन पर्यन्त प्रयत्नशील रहकर समाज को जो अनुकरणीय योगदान दिया वह अविस्मरणीय है। इसी क्रम में आल प्रेस एंड राइटर्स

एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवम जनभावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख राकेश शरण मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में शुक्ल जी का समर्पण भुलाए नही भूलेगा। वही मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के सोंनभद्र जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय शुक्ला जी का संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद रखा

जाएगा। इसके अतिरिक्त श्रद्धांजलि सभा मे पत्रकार दीपक केशरवानी, संतोष नागर, ज्ञानदास कनौजिया, रामजी दुबे, मनोज तिवारी, रमेश कुशवाहा, कृपाल मधेशिया, संजीव श्रीवास्तव, नंदकिशोर, रोहित त्रिपाठी, रामरुप सहित दर्जनों पत्रकार स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ला को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal