प्रधान, सेकेट्री भी बने मूक दर्शक बालिकाएं 500 मीटर दूर से पानी पीने के लिए हुए विवश
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत चिरहुली ग्राम पंचायत में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिरुहुली जिसमें कुल 174 बालक, बालिकाएं आज अध्यनरत है। जिन्हें स्वच्छ जल मुहैया कराने हेतु सरकारी हैण्ड पम्प सन् 2020 से ही खराब है। जिसकी जानकारी प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत प्रधान एवं सेकेट्री को भी दर्जनों बार लिखित मौखिक रूप से अवगत भी कराया गया लेकिन आज तक प्रधान सेकेट्री बालक, बालिकाओं को स्वच्छ जल मुहैया कराने के प्रति मूक दर्शक बने हुए हैं। जिससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त सम्बंध में अनिल यादव, कन्हैया, लवकुश देव पाण्डेय, राजकुमार, महेंद्र, जितेन्द्र कुमार इत्यादि लोगों ने बताया कि स्कूल की बालक, बालिकाओं को पानी पीने अन्य कार्यों के लिए 500 मीटर दूर से लाना पड़ता। स्कूल के खाना बनाने से लेकर खाने तक पानी की व्यवस्था बालक, बालिकाओं को ही करनी पड़ती है। जिससे ग्रामीणों एवं अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं जिला अधिकारी से अविलंब हैण्ड पम्प बनवा कर स्वच्छ जल मुहैया कराने की मांग किया है।
उक्त सम्बंध में प्रधान अनिल कुमार से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सरकारी हैण्ड पम्प बनवाने और रिबोर हेतु ब्लाक के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। धन अवमुक्त होने के पश्चात कार्य तत्काल करा दिया जाएगा।