24 घण्टे में सात बार जर्जर तार टूटकर गिरा बिजली आपूर्ति बाधित

रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक सात बार तार टूटकर गिरने से पिछले 22 गाँवो की बिजली आपूर्ति बाधित चल रही है बार बार जर्जर तार टूटने और उसको जोड़ कर आपूर्ति बहाल करने में लाइनमैन के पसीने छूट गए है। गनीमत रही कि रात होने के कारण कोई अप्रिय घटना नही घटी कई बार तार टूटने की घटना से समूची रात और दिन बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है।बताया जाता है कि जरहा सेवकामोड और ग्रामीण इलाके में 11 हजार की चालू लाइन की हालत में तार टूटने से अब तक कई बार दुर्घटना घट चुकी है बावजूद बिजली बिभाग कान में तेल डाल कर शो रहा है।बिजली आपूर्ति बदहाल होने से हजारों घरो में पेयजल संकट खड़ा हो गया है।जानकारी लेने के लिए इलाकाई जेई महेश कुमार को फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हों ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा जिसके कारण बिभागीय पक्ष नही मिल पाया।इधर ग्राम पंचायत नेमना, जरहा,महुली, रजमिलान,इंजानी,झापर, महरिकला,खम्हरिया,झीलों,पिंडारी,लीलादेवा,सिंदूर,पिपरहर सहित दो दर्जन गांवों में बिजली के अभाव में अंधेरा होने के कारण भीषण गर्मी और उमस के चलते लोगों में कर्मियों के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।

Translate »