जुलूस में किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा- क्षेत्राधिकारी अमित कुमार
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार) थाना शाहगंज अंतर्गत चौकी शाहगंज कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार थाना क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि, मीडिया बंधु व मोहर्रम जुलूस के आयोजक, प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य व कस्बा चौकी प्रभारी सुजीत सेठ तथा शाहगंज थाना क्षेत्र के ताजिया दार, ताजिया निर्माता, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहे। शांति समिति की बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं के दृष्टिगत वार्ता की गई। बताया गया कि थाना क्षेत्र शाहगंज में 56 ताजियों की संख्या है। त्यौहार रजिस्टर से
जानकारी दी गई की पूर्व में मोहर्रम के जुलूस में विगत 5 वर्षों में थाना में कभी कोई विवाद प्रकाश में नहीं आया। ताजिया दफन किए जाने वाले स्थलों की संख्या थाना शाहगंज में तीन है। जुलूस में भाग लेने वाले अखाड़ों की संख्या थाना शाहगंज में तीन है। क्षेत्राधिकारी ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न गणमान्य लोगों से व धर्मगुरु तथा जुलूस आयोजकों से जानकारी ली। चंद्र दर्शन के अनुसार भारतीय पढ़ने के साथ मोहर्रम का प्रारंभ होगा तथा इस्लामिक माह की सातवीं के दिन कर्बला से ताजिया हेतु मिट्टी ली जाएगी और दसवीं के दिन ताजियों के जुलूस के साथ कर्बला में दफन किया जाएगा। ताजियादारों एवं जुलूस आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया कि कई स्थानों पर बिजली की लाइट तार बहुत नीचे तक लटक रही है जिसको टाइट कर सही कराने की आवश्यकता है। कस्बा शाहगंज में मेन रोड घोरावल रावटसगंज मार्ग पर तार बहुत नीचे तक तार लटक रहाा है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। साथ ही शाहगंज में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने हेतू सड़क के किनारे खुदाई चल रही है, जिसकी वजह से सड़क में बहुत कीचड़ हो जा रहा है जो कि मोहर्रम के जुलूस और कावड़ यात्रा के कांवड़ियों दोनों के लिए एक बड़ी समस्या है। क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा शासन स्तर से प्राप्त मोहर्रम के जुलूस के संबंध में निर्देशों से समस्त आयोजकों एवं उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि ताजिया के जुलूस में किसी भी तरह के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा व अखाड़े सड़क पर लगाकर यातायात मार्ग बाधित नहीं किया जाएगा तथा ताजिया के आकार प्रकार एवं ऊंचाई में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। समस्त ताजियादारों व आयोजक को अवगत कराया गया कि 5 से 10 की संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की सूची संबंधित थाना प्रभारी को सौंपेंगे जो पुलिस प्रशासन के साथ जिम्मेदारी से जुलूस का आयोजन सकुशल संपन्न कराने में मदद करेंगे। थाने के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि मिश्रित आबादी वाले एवं संवेदनशील ग्रामों में लगातार गश्त व नजर रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे जिससे संपूर्ण मोहर्रम जुलूस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण कराया जा सके।