सोनभद्र। जनपद में इंसानियत को शर्मसार करती एक और घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने दलित युवक को अपमानित करते हुए उसके कान में पेशाब कर दिया। घटना 11 जुलाई की बताई जा रही है।

गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एएसपी कालू सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो जुगैल थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
पीड़ित और आरोपी ने साथ में पी थी शराब वीडियो में एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़े युवक के कान में पेशाब करते दिख रहा है। एक अन्य वीडियो में वह उसे जातिसूचक संबोधन के साथ अपशब्द भी कह रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर उससे पूछताछ की।

गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो 11 जुलाई का है। पीड़ित और आरोपी दोनों ने साथ में बैठकर शराब पिया। इसके बाद किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद के बाद दबंग ने दलित युवक के साथ ऐसी हरकत की। पीड़ित ने पूछताछ में बताया कि नशे में होने के कारण उसे घटना की जानकारी नहीं हो सकी, जिस कारण उसने पुलिस को कोई सूचना भी नहीं दी। अब वीडियो सामने आने पर पीड़ित ने तहरीर दी है। केस दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal