अवैध खनन किसी भी दशा में ना हो अधिकारियों को दिया निर्देश
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश खनन निदेशालय की निदेशक रोशन जैकब ने बुधवार को खनन क्षेत्र बिल्ली-मारकुंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के क्षेत्र में पहुंचने पर हड़कंप मच गया और खनन निदेशक के आने की सूचना पर खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। परमिट की समस्या से मंदी व बदहाली की दौर से गुजर रहे बिल्ली मारकुर्ण्डी खनन क्षेत्र का औचक स्थलीय निरीक्षण प्रदेश की

खनन निदेशक ने किया। मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियो से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मिली जानकारी के अनुसार बिल्ली मार्कुण्डी खनन क्षेत्र के बाड़ी में ई टेंडरिंग की खदानो का बारी-बारी से निदेशक ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर खनन की स्थिति का जाएजा लिया।खड़ी पहाडी और खदानों में हुए खनन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिया कि नियमानुसार खनन कार्य हो ऐसा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन नहीं किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए निरीक्षण के समय एडीएम सहदेव मिश्र और खनन विभाग के अधिकारी सर्वेयर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal