सर्वेश कुमार/संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र: दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिशन सोनभद्र द्वारा आज उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पंजीकृत) लखनऊ का स्थापना दिवस राज्य कर कार्यालय राबर्ट्सगंज मे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बार के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पंजीकृत)
लखनऊ (उपकास) के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की तथा बताया की पिछले 9 वर्षो में उपकास ने संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा के नेतृत्व में देश प्रदेश स्तर पर काफी प्रगति की है, बार के महामंत्री प्रकाश यादव ने कहा कि आज उपकास हर्ष शर्मा के निर्देशन व प्रांतीय अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, भदौरिया के कुशल नेतृत्व में कर अधिवक्ताओं तथा करदाताओं के लिए सरकार के सक्षम लोगो तक पहुंच बना कर समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बार के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, संगठन मंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अनिल सिंह, पिंटू पांडेय तथा बार के अधिवक्ता शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal