गुणवकत्ता युक्त शिक्षा पर जोर

शाहगंज-सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया)। घोरावल शिक्षा क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर में सोमवार को हुई शिक्षक-अभिभावकों की बैठक में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर जोर दिया गया। कहा गया कि अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल जरूर भेजे। इसके लिए दूसरो को भी प्रेरित करें।

बैठक में पेयजल, स्कूली व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात के आधार पर शिक्षकों की व्यवस्था तथा संचारी रोग व स्वच्छता आदि के बारे में चर्चा की हुईं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक यतिनन्दनलाल, सहायक अध्यापक राज कुमार, अनुदेशक नीलू सोनकर, सहित सुरेश कुमार सिंह, राजकिशोर, मालती, इन्द्र बहादुर, शिव कुमार, दिनेश सिंह, अजय पाण्डेय, गीता, ममता, पान कुवरि, गुड़िया, अमरनाथ आदि अभिभावकगण मौजूद रहे।

Translate »