
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)श्रावण मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव के उदघोष से चारो तरफ वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेख कर फल, फूल, बेलपत्र, धतूरा, भाँग इत्यादि चढ़ा कर अपने मन की मुराद अंतर आत्मा से मांगते रहे। क्षेत्र के जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर में भोले नाथ के भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेख कर पूजा पाठ करती रही। इस दौरान परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला लगने से लोगो मे खुशी का माहौल हैं।

अजीरेश्वर धाम मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा समूचे दिन बाबा का महाप्रसाद खिचड़ी श्रद्धालुओ को खिलाया जाता रहा। मंदिर परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के लिए निर्माण समिति के न्यास कर्ता राजेंद्र सिंह बघेल,आर के सिंह,जे एन चौरसिया, राजकुमार सिंह, डॉ ब्रमजीत सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा , श्यामसुंदर जायसवाल, राहुल सिंह,मुन्ना सिंह सहित अनेक लोग चौकन्ना रहे। शांतिव्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा मय हमराह जवानों तथा महिला फोर्स के साथ सुबह से ही मंदिर परिसर में डटे रहे। उसी प्रकार सिरसोती,शिवमंदिर एनटीपीसी कालोनी, बेड़िया हनुमान मंदिर, दूधइयाँ माता मंदिर , सेवकाडॉड, बखरीहवा के मंदिरों में महिलाओं, बच्चों, सहित कावड़ भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के साथ जलाभिषेख करते रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal