
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा ग्राम पंचायत के चेतवा टोले में रविवार की शाम कार्य करते वक्त ग्यारह हजार की लाइन की झपेट में आ जाने से श्रमिक बुरी तरह से झुलस गया घायलावस्था में उसे रिहंद चिकित्सालय लाया गया जहाँ उसकी नाजुक हालत देखते हुए डाक्टरो ने उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रैफर कर दिया।जानकारी के अनुसार जरहा गांव के चेतवा मे महुली रजमिलान रोड पर स्वागत द्वार का कार्य चल रहा था रविवार को उसकी ढलइया का कार्य चल रहा था मजदूर सीमेंट की टोकरियां ऊपर ले जा रहे थे वही पास से गुजर रही ग्यारह हजार की लाइन की मजदूर दूज कुमार 18 पुत्र पवन कुमार निवासी डोडहर चपेट में आ गया और करीब 40 फिट की ऊंचाई से वो नीचे गिर गया जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया उसके करंट लगते ही कार्यस्थल पर अफरा तफरी मच गयी मौके पर ठेकेदार व अन्य मजदूरों द्वारा उसे उठा कर रिहंद चिकित्सालय लाया गया जहां गम्भीर अवस्था देख डाक्टरो ने उसे अंयत्र के लिए रैफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal