
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर मिथिलेश मिश्रा ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत थाना परिसर में शनिवार को बृक्षा रोपड़ कर पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए लोगों को सन्देश दिया।जानकारी के अनुसार सरकार के 35 करोड़ करोड़ बृक्षा रोपड़ महाअभियान को

सफल बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, इंस्पेक्टर अपराध अशोक कुमार यादव सहित पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर में 150 और बाहर के खाली जगह में 250 कुल 400 फलदार और छायादार आम, अमरूद, नीम, करंजी, बरगद आदि के पौधों लगा कर शुद्ध पर्यावरण को बनाए रखने में लोगों से सहयोग करने की अपील की।श्री मिश्रा ने कहा कि बृक्ष लगाना ही उद्देश्य नही होना चाहिए बल्कि शुद्ध हवा पानी और पर्यावरण की दृष्टि से बृक्षों का संरक्षण और सुरक्षा जरूरी है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal