सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। वह जालसाजी कर लोगों को फोन व मैसेज कर उनके खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करते थे। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। वाराणसी के पांडेयपुर निवासी अरविंद बरनवाल का खाता अर्दली बाजार स्थित एसबीआई शाखा में है। अरविंद नेट बैंकिंग से लेन-देन करते हैं। कोतवाली में दी तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर पिछले दिनों एक मैसेज आया। उसके पढ़ने के बाद एक काॅल आई और खाते से 74300 रुपये कट गए। जांच के बाद पता चला कि यह पैसा सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित शाखा में गया है। तहरीर पर पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो बड़े मामले का खुलासा हुआ कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों का संबंध अंतरराज्यीय ठगी गिरोह से मिला। तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की सुबह म्योरपुर निवासी अशोक पुत्र छोटेलाल उम्र 25वर्ष निवासी लिलासी मोड़ थाना म्योरपुर, सदर कोतवाली क्षेत्र के अरौली निवासी विजय पुत्र राजु सिंह, उम्र 21वर्ष, रौंप निवासी राकेश पुत्र नरायन उम्र 20वर्ष, चुर्क निवासी अभिषेक मौर्य पुत्र राजनरायन मौर्या उम्र 21वर्ष और विवेक सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह उम्र 20वर्ष पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया। एक दिन ही दिन में युवकों के खाते में आए लाखाें रुपए पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि चुर्क निवासी विवेक पूर्व में हिमाचल प्रदेश और गोवा में काम करने गया था। वहां वो ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के संपर्क में आ गया। वापस गांव लौटने पर चुर्क निवासी अभिषेक से संपर्क साधकर उसे अपने भरोसे में लेकर उसके खाते में पैसा भिजवाया। इसके बाद राकेश, विजय और अशोक को पैसा देकर अभिषेक ने उनका खाता एचडीएफसी बैंक की अलग-अलग शाखाओं में खोलवाया। इसके बाद उनके खाते से संबंधित पासबुक, एटीएम, चेक, पेनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज विवेक ने ले लिए। कुछ दिन पूर्व एक ही दिन में राकेश, विजय और अशोक के खातों में काफी पैसे आ गए। एक आरोपी के खाते में 1.18 लाख, एक में करीब 90 हजार और एक में 25000 रुपये आए। उनके खाते में पैसा आने का क्रम जारी है। अब तक लाखों रुपये खाते में आ चुके हैं। कोतवाली पुलिस एक अन्य आरोपी की भी तलाश कर रही है, जिसके खाते में दस लाख से अधिक रुपये आए हैं। आरोपी विवेक सहित अन्य युवकों को कम समय में अमीर बनने के सपने ने अपराध की दुनिया में ढकेल दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal