सीसीटीवी कैमरा पूरे मंदिर परिसर में लगवाना करें सुनिश्चित- अमित कुमार
शिवद्वार-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। बुधवार को क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा शिवद्वार मंदिर मे आगामी श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति के सदस्य एवं थानाध्यक्ष घोरावल अंजनी कुमार राय तथा शिवद्वार चौकी से पुलिस बल उपस्थित रहे। श्रावण मास की
जा रही तैयारियों के दृष्टिगत पाया गया कि मंदिर परिसर में साफ- सफाई की विशेष तौर पर आवश्यकता है जिस के संबंध में जिला पंचायती राज अधिकारी को अवगत करा दिया गया है तथा निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय को जल्द से जल्द पूरा किए जाने हेतु अवगत कराया गया। मंदिर क्षेत्र में कांवड़ रखने हेतु स्टैंड बनाए जा रहे हैं जिसमें निर्देशित किया गया कि लकड़ी के स्टैंड को बहुत मजबूती से बनाया जाए जिससे किसी भी दशा में वह गिरे ना और कावड़ नीचे ना गिरने पाएं तथा कांवड़ियों की धार्मिक भावनाएं आहत ना हो। इस दौरान
पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया गया तथा वहां लगने वाली दुकानों और पहले से लगी दुकानों के बारे में निर्देशित किया गया कि निश्चित स्थान पर ही दुकान लगाएं तथा दुकान को बढ़ाकर रास्ते तक ना लगाएं जिससे आवागमन बाधित ना हो तथा जो नई दुकानें लगाई जा रही हैं उसमें बताया गया कि पर्याप्त रास्ता छोड़ा जाए एवं दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगाया जाए जिससे दर्शनार्थियों के आने जाने की कोई समस्या ना हो। मंदिर परिसर में ही सोलर पंप से चलने वाले समरसेबल बोर जो कि वर्तमान में खराब हो गया है उसे सही कराने हेतु जल निगम को अवगत कराया गया। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कंट्रोल रूम बनाए जाने तथा पुलिस बल के रुकने हेतू एक कैंप लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन से संपर्क कर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा पूरे मंदिर परिसर में लगवाना सुनिश्चित करें।