रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र)। रेणुकूट बीजपुर बस मार्ग पर नकटू पैट्रोल पंप के पास सोमवार की रात अज्ञात वाहन से टकराकर युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार नकटू पैट्रोल पंप के पास सोमवार की रात राहगीरों ने सड़क पर एक युवक को घायल अवस्था मे पड़ा हुआ देख मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते की मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उठा कर म्योरपुर चिकित्सालय ले जाने लगी लेकिन चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त करवाने के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया और लोगो से युवक को पहचानने की अपील की लेकिन मंगलवार की शाम तक युवक की पहचान नही हो पायी थी। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक युवक की जेब मे कोई भी आईडी प्रूफ नही मिला है पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal