सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
सोनभद्र। सोनभद्र पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में एआरटीओ द्वारा निरुद्ध वाहनों की अवमुक्ति हेतु फर्जी रिलीज आर्डर तैयार कर वाहन स्वामियों चालकों को प्रदान करने वाले संगठित गिरोह के मुखिया 25000हजार के इनामिया सेवानिवृत एआरटीओ एवं उनका चालक शरणदाता सहअभियुक्त को एक स्विफ्ट कार, एक लाख चालीस हजार नगद व 15 मोबाइल मय राउटर के साथ गिरफ्तार कर लिया। डॉ यशवीर सिह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वांछित पुरस्कार घोषित
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में एसओजी/ सर्विलांस व थाना
म्योरपुर की संयुक्त टीम द्वारा सटीक अचूक अभिसूचना संकलित कर एआरटीओ के फर्जी रिलीज आर्डर पर अवमुक्त हुए वाहनों के सम्बन्ध में जनपद के थाना म्योरपुर, चोपन, बभनी, हाथीनाला व विण्ढमगंज पर पंजीकृत अभियोगों के वांछित मुख्य अभियुक्त तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय तथा शरणदाता सह अभियुक्त चालक त्रिलोकी
नाथ पाण्डेय को बीते रविवार को पंडितपुर मोहन सराय वाराणसी स्थित अभियुक्त प्रवीण शंकर राय के फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना म्योरपुर लक्ष्मण पर्वत, एसओजी प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक राजेश सिंह, चौकी प्रभारी लीलासी उ0नि0 बृजेश कुमार दुबे, मु०आ० जगदीश मौर्या, अतुल सिंह, अमर सिंह, शशि प्रताप सिंह, आरक्षी रितेश सिंह पटेल, अजीत यादव एसओजी टीम, मुख्य आरक्षी सौरभ राय, प्रकाश सिंह, अमित सिंह सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी चालक सुधाकर सिंह थाना म्योरपुर शामिल रहे।