सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।खत्री युवा सभा के आयोजन…निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण में ११ लाभार्थियों को कृत्रिम पैर / हाथ प्रत्यारोपित कर स्वावलंबी बनाया गया
समाजसेवा एवं मानवसेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुवे खत्री हितकारिणी युवा सभा द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति (जनकल्याण हॉस्पिटल; बिरदोपुर, महमूरगंज; वाराणसी) में दिनांक ०२ जुलाई २०२३ (रविवार) को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप का आयोजन हुआ जिसमे की कुल ११ लाभार्थियों का कृत्रिम पैर / हाथ प्रत्यारोपण किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि खत्री श्री गौतम टंडन जी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, खत्री हितकारिणी सभा, वाराणसी) रहे एवं कार्यक्रम में मार्गदर्शन आदरणीय डॉ अश्विनी टंडन (अध्यक्ष खत्री हितकारिणी सभा) ने दिया।
संस्था के संरक्षक श्री राजीव खन्ना ने कहा की स्वार्थहीनता ही धर्म की कसौटी है जो मानवता की सेवा, लाभ की अपेक्षा के बिना करते हैं वे निश्चित रूप से ईश्वर के अधिक निकट होते हैं।
मानव सेवा को अपना परम धर्म मानने वाले खत्री युवा सभा के अध्यक्ष श्री नितिन टंडन जी ने कहा की सभी मनुष्य एवं प्राणियों के प्रति दया, सेवाभाव ,कल्याण की भावना तथा परोपकार को ही मानवता कहा जाता है तथा वह सदैव ही अपनी संस्था द्वारा किये जा रहे मानवता के कार्यों के लिए तन मन धन से समर्पित हैं एवं खत्री युवा सभा सदैव इस तरह के सेवा मार्ग पर अग्रसर रहेगी। उन्होंने यह भी कहा की प्रत्येक मनुष्य को मानव सेवा के प्रति तत्पर रहना चाहिए और निस्वार्थभाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए।
कोषाध्यक्ष श्री विवेक खन्ना जी ने कहा की मानव धर्म सभ्यता और संस्कृति की एक प्रकार की रीड़ की हड्डी है और इसके बिना समाज का विकास कल्पना मात्र ही है तथा इस प्रकार की मानव-सेवा हमारी संस्था खत्री युवा सभा सदैव करती रहेगी।
महामंत्री गुंजन कपूर जी ने सादर आभार व्यक्त किया सभी महावीर विकलांग सहायता समिति के स्वयं सेवकों का जिन्होंने छुट्टी का दिन होने के बावजूद अपना बहुमूल्य समय संस्था के इस जनसेवा कार्य में समर्पित किया।
अध्यक्ष के सलाहकार C.A. अतु सेठ जी ने आयोजित इस शिविर पर अपार ख़ुशी व्यक्त की एवं उपाध्यक्ष विवेक कपूर जी ने संस्था द्वारा हो रहे सेवाकार्यों की जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम संयोजक खत्री मोहित मंधान, खत्री समीर खन्ना, खत्री नमन कपूर एवं खत्री मुदित सेठ ने इस सेवा कार्य को सफल बनाने हेतु जी तोड़ मेहनत की एवं सभी लाभार्थियों के परिवारों को मिठाई खिला कर ख़ुशी व्यक्त की।
इस स्वास्थ शिविर में युवा सभा के कर्मठ एम् कार्यकारिणी सदस्य खत्री प्रशांत कपूर, खत्री राहुल पुरी, खत्री प्रियंक मेहरोत्रा, खत्री विवेक कपूर, खत्री अरुण आहूजा, खत्री समीर भसीन, खत्री राहुल खनेजा, खत्री आशुतोष बेहेल, खत्री विनम्र कपूर, खत्री अमित कपूर, खत्री गौतम अरोड़ा, खत्री हिमांशु भोला, खत्री नमन कपूर, खत्री प्रवीण मेहरोत्रा, खत्री राज ग्रोवर, खत्री शिवम् सेठ, खत्री विक्रम बर्मन, खत्री अमित वासुदेवा एवं गणमान्य खत्री बंधुओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सम्पादित किया।
इस स्वस्थ शिविर में खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष डॉक्टर अश्विनी टंडन, महामंत्री मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष अमित धवन, वरिष्ट उपाध्यक्ष सुनील मेहरोत्रा व समाज के विशिष्ठ खत्री बंधू भी उपस्थित रहे।