कार सवार महिला घायल संजीवनी चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
शक्तिनगर (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपीठ मां ज्वाला मुखी का दर्शन पूजन कर लौट रहे एनटीपीसी विंध्याचल के निवर्तमान कर्मचारी हीरा उपाध्याय की नैनो कार एनटीपीसी शक्तिनगर की विद्युत बिहार आवासीय परिसर ऊर्जा गेट से 100 मीटर अंदर मोड मुड़ते ही शिव मंदिर गेट से पहले असंतुलित होकर सड़क किनारे वृक्ष के ईटों से बने सेफ गार्ड से जा टकराई, जिससे बगल में बैठी उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और नैनो कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल महिला को तुरंत संजीवनी चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां उनके सर में स्टीचिंग कर इलाज चल रहा है। दुर्घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस के एस आई राजेश सिंह मय हमराही पहुंचकर दुर्घटना के बाबत जानकारी हासिल की प्राथमिक उपचार पश्चात दंपति विंध्यनगर भेज दिए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal