सपा जिलाध्यक्ष ने कहा- वर्तमान सरकार आम जनता की कर रही है उपेक्षा
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनमहरी में बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने नेतृत्व में सपा की जोन स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान बूथ को मजबूत बनाने और सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की जिलाध्यक्ष ने अपील की। सपा की सरकार में जन कल्याण कारी योजनाओं को वर्तमान सरकार से बेहतर बताते हुएअध्यक्ष ने जोन के सभी बूथ अध्यक्षों और जोन प्रभारियों का आह्वान किया कि वे आगामी लोक सभा की तैयारी में लग जाए ।जिला उपाध्यक्ष अवध नारायण यादव ने कहा की

वर्तमान सरकार गरीबों की उपेक्षा कर रही है विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का बोल बाला है और नदियों में अवैध खनन जोरो पर है।अधिकारी और नेता सब मौन है, प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जनता की आवाज सुनी नही जा रही है ।उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि आगामी लोक सभा के चुनाव में सत्ता परिवर्तन से ही बदलाव और प्रकृति का सरंक्षण संभव है। शिकायत किया की वनाधिकार में आदिवासियों को वनाधिकार का पट्टा भी सभी को पूरा नहीं मिल रहा है। मौके पर राजनारायण, केदार यादव, राजेंद्र ओयामा, जगदीश यादव, राजेंद्र जायसवाल, बुधिनायरान, दया राम, बिहारी आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal