निरोधात्मक कार्यवाही को प्रभावी तौर पर किया जाए- सीओ अमीत कुमार

प्रभारी निरीक्षक ने थाने में पानी की समस्या को बताया प्रमुख

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। बुधवार को थाना घोरावल का क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम अजय कुमार पांडे उपनिरीक्षक द्वारा गार्द सलामी दी गई उसके पश्चात

क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा संपूर्ण थाना परिसर में भ्रमण कर थाने में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष तथा महिला एवं पुरुष आरक्षियों के लिए निर्माणाधीन बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन भवनों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार ही कार्य हो यह सुनिश्चित करेंगे। कार्य गुणवत्ता परक होना चाहिए उसके

पश्चात आवासीय बैरक, शौचालय, भोजनालय एवं पूरे कैंपस का निरीक्षण किया गया। निर्देशित किया गया कि भोजनालय एवं शौचालय में नियमित तौर पर साफ-सफाई रखी जाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने में पानी की समस्या को बताया गया। वर्तमान में थाना घोरावल में प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त एक निरीक्षक अपराध , नौ उपनिरीक्षक, 31 हेड कांस्टेबल तथा 42 कांस्टेबल एवं पांच महिला कॉन्स्टेबल

तैनात हैं। कांस्टेबल स्तर पर नियतन के सापेक्ष 8 की संख्या कम है। निरीक्षण के दौरान तीन वर्ष का तुलनात्मक रूप से निरीक्षण माह का अपराध ग्राफ चेक किया गया तो पाया गया कि वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 एवं 2023 में अपराध की संख्या में वृद्धि हुई है जबकि निरोधात्मक कार्यवाहियां वर्ष 2021 व 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में कम है। अतः प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि निरोधात्मक

कार्यवाहियों यथा 151, 107/16, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि की कार्यवाहीयों को प्रभावी तौर पर किया जाए साथ ही साथ क्षेत्र में जन जागरूकता संबंधी विभिन्न अभियानों को गंभीरतापूर्वक लागू किया जाए जिससे थाना क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके। निर्देशित किया गया कि थाने में पंजीकृत हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधी आदि की नियमानुसार निगरानी की जाए तथा वर्तमान में लम्बित विवेचना का समय से गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक घोरावल अंजनी कुमार राय, उपनिरीक्षक व दिवस अधिकारी अजय कुमार पांडे , महिला हेल्पडेस्क पर महिला कांस्टेबल प्रतिमा वर्मा, सीसीटीएनएस कार्यालय पर आरक्षी महेंद्र बहादुर मौर्य व हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव तथा थाना कार्यालय में हेड मुंशी शिव मूर्ति यादव उपस्थित रहे। निरीक्षण कार्य उपनिरीक्षक राम अवध यादव व हेड कांस्टेबल कुमार यादव द्वारा कराया गया।

Translate »