- यूपी बार कौंसिल उपाध्यक्ष ने बार एसोसिएशन को पत्र भेजकर कार्रवाई कराने का किया आग्रह
- अधिवक्ताओं ने किया समर्थन
फोटो: जय नारायण पांडेय एडवोकेट, उपाध्यक्ष यूपी बार काउंसिल।
सोनभद्र। यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय एडवोकेट ने अधिवक्ता वेश भूषा में धड़ल्ले से कार्य कर रहे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए बार एसोसिएशन को पत्रक भेजकर आग्रह किया है। उधर अधिवक्ताओं ने इसका समर्थन किया है।
उन्होंने तहसील बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन को भेजे पत्रक में अवगत कराया है कि कई लोग अधिवक्ता वेश भूषा में टहल रहे हैं और कार्य भी बखूबी कर रहे हैं। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन से मिलकर अधिवक्ता वेश भूषा में कार्य कर रहे लोगों को चिन्हित कराकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करवाए जाने की जरूरत है। यह तभी संभव होगा जब बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, तहसील प्रशासन एकजुट होकर अधिवक्ता वेश भूषा में कार्य करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बगैर यूपी बार काउंसिल से रजिस्ट्रेशन कराए यदि कोई भी अधिवक्ता वेश भूषा धारण करेगा उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। क्योंकि ज्यादेतार घटनाएं भी इन्हीं लोगों की वजह से घटित हो रही है। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। उधर अधिवक्ताओं ने समर्थन करते हुए अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई है। समर्थन करने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र, उमापति पांडेय, राजेश कुमार पाठक, आनंद कुमार मिश्र आदि अधिवक्ता शामिल है।