वाहनों एवं अन्य मामलों का समय से करें विधिक निस्तारण
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा थाना शाहगंज का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। शाहगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक योगेंद्र पांडे द्वारा क्षेत्राधिकारी को गार्द की सलामी दी गई उसके पश्चात क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने पर उपस्थित दिवस अधिकारी, महिला हेल्प डेस्क, पहरा ड्यूटी, सीसीटीएनएस, कार्यालय कक्ष एवं कार्यालय परिसर का तथा

कार्यालय प्रांगण में भ्रमण कर थाने का निरीक्षण किया गया। थाने में उपस्थित शास्त्र एवं आग्नेय अस्त्रों का सरकारी संपत्ति रजिस्टर से मिलान किया गया तथा शस्त्रागार में उनके रख-रखाव की व्यवस्था चेक की गई, माल खाना खुलवा कर माल खाना रजिस्टर के हिसाब से वर्ष वार रखे गए माल मुकदमाती संपत्तियों का विवरण मिलान किया गया तथा कार्यालय में भ्रमण कर विभिन्न कक्ष तथा उनका किस उद्देश्य प्रयोग किया जा रहा है आदि का मुआयना किया गया।

क्षेत्राधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर के भवन, शौचालय, सिपाहियों के रुकने हेतु बैरक, भोजनालय व थाना भवन की छत पर चढ़कर पूरे थाने का अवलोकन किया गया। थाना कार्यालय में उपस्थित विभिन्न रजिस्टरों को चेक किया गया तथा उनमें पाई गई कमियों की पूर्ति करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समस्त रजिस्टर को अपडेट रखें


एवं समय से सूचनाएं दर्ज कराएं तथा थाने में मुकदमों से संबंधित उपस्थित वाहनों एवं अन्य मामलों का समय से विधिक निस्तारण करें क्योंकि थाना परिसर में ऐसी संपत्तियों की संख्या बहुत अधिक है। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त दिवस अधिकारी उपनिरीक्षक नथुनी सिंह, महिला हेल्प डेस्क पर महिला कांस्टेबल नेहा, पहरा ड्यूटी पर कांस्टेबल मनोज कुमार, सीसीटीएनएस पर कांस्टेबल आदित्य यादव व शंकर यादव, कार्यालय में हेड कांस्टेबल अखिलेश मुंशी तथा कांस्टेबल ओम नारायण यादव उपस्थित रहे। इस दौरान थाना परिसर का संपूर्ण मुआयना हेड मुंशी पिंटू सिंह तथा हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार द्वारा करवाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal