नपं चेयरमैन ने मामले से सांसद को कराया अवगत, कहा नियत स्थान पर ही लगेगी दुकानें
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। चोपन में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय रेलवे प्रशासन दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर सब्जी मंडी में पहुंच गया। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं द्वारा बनाई गई मड़ई आदि को बुलडोजर से हटवाने लगा। मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने भी पहुंच कर रेलवे के स्थानीय अधिकारियों से वार्ता की और कहां की सब्जी मंडी को न

उजाड़ा जाएं। उधर रेलवे के आईवोडब्लू आरबी पाल एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सब्जी विक्रेताओं को एक सप्ताह पूर्व ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था परन्तु ये लोग नहीं हटाये जिसके बाद अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जा रही है। उधर चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली को जब रेलवे प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी हटाने की जानकारी हुई तो उन्होंने जिले के बाहर होने के बावजूद तत्काल सांसद पकौड़ी लाल कोल से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की बात कही, जिसपर उनके द्वारा धनवाद रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ ही चोपन डीटीएम से बात की गई कि सब्जी मंडी को न हटाया जाए क्योंकि सब्जी बिक्रेता यही पर छोटा मोटा दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाते हैं। ऐसे में यदि सब्जी की दुकानों को हटवाया जायेगा तो गरिब तबके के लोग कहां जायेंगे। उधर जब पूर्व मध्य रेलवे के डीटीएम से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि सब्जी बिक्रेता अपनी दुकान लगा सकते हैं बस किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि बिगत कई वर्षों से नगर के रेलवे रामलीला मैदान में सब्जी की दुकानें लगती आ रही हैं जहां से नगर के साथ ही रेलवे के कर्मचारी बंधु भी सब्जी खरीदते हैं और पूरे नगर में यही इकलौती मंडी है जहां सब्जी की दुकानें लगती हैं इसी स्थान पर नगर सहित आसपास के छोटे छोटे दुकानदार सब्जी बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं ऐसे में यदि उनको यहां से हटा दिया जाता है तो उनके सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो जायेगा| वही सब्जी विक्रेताओं का कहना है की कोई भी सब्जी मंडी में अतिक्रमण के नियत से बास बल्ली नही लगाता है बल्कि धूप और बरसात से सब्जियों को बचाने व स्वय को बचाने के लिए त्रिपाल ,प्लास्टिक आदि लगाता है लेकिन उस पर भी रेलवे प्रशासन को एतराज है। आज रेलवे प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से हम लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस दौरान कस्बा इंचार्ज नवनीत चौरसिया भी अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal