कुएं में गिरा 24 घंटे तक तड़पता रहा बैल
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर गांव में बने एक कुएं में शनिवार के दिन गीरा बैल रविवार की दोपहर जीवित बाहर निकाला गया। इस दौरान 24 घंटे तक बैल कुएं मे गिर तड़पता रहा। काफी मस्कत के बाद ग्रामीणों

को गिरे बैल को बाहर नही निकालने मे सफलता मिली तो रविवार के दिन मीतापुर ग्राम प्रतिनिधी शिवेंद्र कुमार साहनी ने फायर ब्रिगेड के टीम को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर कुए की पानी के साथ गहराई ज्यादा होने

पर पम्प के माध्यम से भरा पानी मशीन से बाहर निकालकर किसी तरह से कुए मे गिरी जीवित बैल को सकुशल बाहर निकालने की कामयाबी पा ली गयी। इस घटना को देखने के लिए ग्रामीणो की फाफी भीड एकत्रित हो गई थी।बताते चलें कि जनपद मे अधिकतर कुए बिना ढके नही होने से अक्सर जंगली जीव एव पालतू पशु गिरते रहते है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई उपाय अमल मे नही लायी जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal