रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लीलाडेवा में शनिवार की देर सायं हुई चमक गरज के वारिश में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती बुरी तरह से झुलस गई।घटना के पश्चात परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों तत्काल ग्राम प्रधान मुन्ना लाल को सूचना दिया।प्रधान ने एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और इलाज के लिए म्योरपुर सी एच सी भेजवा दिया।
ग्राम प्रधान मुन्ना लाल लीलाडेवा ने बताया की पानकुवर 17पुत्री स्वर्गीय रामबरन घर के बाहर थी अचानक तेज गरज चमक के साथ वारिश शुरू हुई तो वह भागकर दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर जाना चाही की वह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बेहोश हो गई स्थानीय चिकित्सको के प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे एम्बुलेंस से म्योरपुर भेजवा दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal