दो बार चुनाव हुआ था स्थगित
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)-लगभग दो वर्षों से महुद्दीनपुर कोटेदार पूनम देवी द्वारा इस्तीफा देने के बाद से महुद्दीनपुर ग्राम पंचायत के लोगो को राशन लेने पांच किलोमीटर दूर खेमपुर ग्राम पंचायत में राशन लेने जाना पड़ता था जिसको देखते ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल गुप्ता के प्रयास से दो बार कोटेदार की चयन प्रकिया के लिए तिथि निर्धारित हुआ लेकिन
हर बार हंगामा होने से चयन समिति द्वारा बैठक निरस्त कर दिया गया। जिस पर शनिवार को पुनः तीसरी बार कोटेदार की चयन के लिए बैठक की तिथि निर्धारित हुआ जिसमें महुद्दीनपुर पंचायत भवन पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह द्वारा बैठक की कार्यवाही पूरा करते हुए शासन के निर्देश पर व प्राथमिकता के आधार पर समूह की लोगो से प्रस्ताव मांगे जिस पर दो समूह ने दावा किया लेकिन जब उनकी आय
व्यय रजिस्टर का अवलोकन किया तो दोनों की रजिस्टर में लेन देन सही मिलान नही होने के कारण ग्राम पंचायत से खुली अनुसूचित जाति के लिए प्रस्ताव मांगे जिस पर साथ लोगो ने आवेदन किया लेकिन जब वोट पड़ने की बात आई तो चार लोगों ने एक दूसरे को समर्थन कर दिया जिस पर संजीव को 39 वोट अर्जुन को 11 वोट वही अनिता देवी को 24 वोट मिले जिस पर नामित नोडल अधिकारी ने संजीव को महुद्दीनपुर का कोटेदार घोषित कर दिया वही ग्रामीणों ने कोटेदार की चयन होने पर हर्ष जताया। इस बैठक में ग्राम विकास अधिकारी पंकज मौर्या, अर्जुन प्रसाद,श्रवण कुमार,राजकिशोर,छोटू,रवि आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।