जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला(सोनभद्र)। ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी स्थित समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ के आवास पर शुक्रवार को पहुंचे डाला नगर पंचायत के दो सभासदों ने विभिन्न समस्याओं संबंधीत मंत्री को ज्ञापन सौंपा। भाजपा डाला मंडल शक्ति केंद्र संयोजक व नगर पंचायत डाला बाजार पर्वतीय के वार्ड नं सात के सभासद विशाल कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से सोन नद किनारे गोरादह में बने अंत्येष्टि स्थल पर हाई मास्क लाइट लगाने की मांग किया। ज्ञापन के माध्यम से

उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि विगत कुछ वर्षों पहले उक्त शवदाह स्थल आपके ही माध्यम से बनाया गया था जंहा प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात्रि में अंतिम संस्कार करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अंधेरा होने के कारण लोगों को जीव जंतुओं से भी डर लगता है। वहीं वार्ड नंबर एक की भाजपा सभासद ज्ञान देवी ने ज्ञापन सौंपकर कई वर्षों से मकान बनाकर रह रहे रहवासियों को जमीन पट्टा कराने संबंधी मांग पत्र सौंपा।सौंपे गए पत्र के माध्यम बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक धौंठा टोला में विगत 20 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे लोगों की जमीन अभी उनके नाम नहीं हो सकी है जिसके कारण तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत होती है उन्होंने मुहल्ले में रह रहे लोगों की जमीन को उनके नाम पट्टा कराने की मांग किया। इन दोनों समस्याओं का जल्द समाधान कराए जाने के लिए राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal