
बीजपुर(सोनभद्र)डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर की छात्रा मान्या गंगवार को आई आई टी में मिली सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। मान्या के पिता रोहित गंगवार सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर शक्तिनगर में तैनात हैं और उनकी मां क्रति गंगवार एक कुशल गृहणी हैं। मान्या गंगवार ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों एवं विशेष रूप से विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार को दिया है। मान्या ने बताया कि प्राचार्य श्री राजकुमार ने समय समय पर उसे काफी प्रोत्साहित किया; जिससे उसे आगे बढ़ने और तैयारी करने में मदद मिली। मान्या ने बताया कि यहां के शिक्षक काफी योग्य एवं सहयोगी हैं। उनके सहयोग के बिना आई आई टी में सफलता प्राप्त करना संभव नहीं था। बताते चलें कि मान्या गंगवार प्रारंभ से हीं काफी होनहार रहीं हैं। कक्षा दसवीं और बारहवीं में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के साथ साथ सीबीएसई से मेरिट एवार्ड भी प्राप्त कर चुकी है। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने मान्या को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री राजकुमार ने बताया कि मान्या एक सफल इंजिनियर के रूप में राष्ट्र की सेवा करेगी और विद्यालय का नाम रौशन करगी। डॉ आर के झा ने मान्या गंगवार को मिठाई खिलाकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। अपने अंदाज में बताया कि पूरा विद्यालय परिवार उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal