भीषण गर्मी में भू-जल स्तर तेजी से उतरा नीचे
पेयजल किल्लत का सामना कर रहे नागरिक और पशु -पक्षी
*ग्राम प्रधान लोगों को पिला रहे आश्वासन की घूंट्टी*
शाहगंज (सोनभद्र)। इन दिनों जेष्ठ की भीषण गर्मी और लू ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। आसमान से बरसता भास्करानंद का कड़क धूप जहां एक ओर लोगों की दिन चर्या अस्त- व्यस्त कर दिया है वहीं, दूसरी तरफ भू -जल का स्तर तेजी से नीचे उतर कर पेय जल की गंभीर किल्लत उत्पन्न कर दिया है। ऐसे में लोगों को पीने के

पानी के लिए इधर- उधर जल संसाधन के लिए भटते देखा जा सकता है। ऐसी परिस्थिति में जो पेयजल आपूर्ति स्रोत हैं वे भी मात्र “शो पीस”बनकर रह गए हैं। संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान भी लोगों को पेयजल आपूर्ति स्रोत उपलब्ध कराने में विफल हो रहें हैं। उदाहरण स्वरूप स्थानीय कस्बे के ग्राम पंचायत ओड़हथा में शाहगंज- घोरावल मार्ग पर स्थित सुशील कुमार श्रीवास्तव के घर के सामने लगा सरकारी हैण्ड पम्प और पानी की टंकी दोनों महज शो पीस बनकर रह गए हैं। जिसके कारण आस -पास के रहवासियों के साथ -साथ राहगीरों को भी पेयजल के संकट का सामना करना पड़ रहा है। कमोवेश यही हाल प्रत्येक गांव में देखें जा सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में स्थानीय नागरिकों ने सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराते हुए पेयजल आपूर्ति कराने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal