संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
सोनभद्र-चुर्क। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में विश्व योग दिवस 21जून को सफल बनाने के लिए आज सोमवार को चलाया गया जागरूकता अभियान चुर्क रामलीला मैदान से लेकर बाजार में पूरे योग साधक भाई बहनों के साथ नारे लगाए

गए करें योग रहें निरोग और भारत माता की जय हो के साथ पूरे जोश में सभी योग साधक भाई बहन इस अभियान को महारैली के रूप में निकाला वहीं पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन ने कहा कि हर घर हम जायेंगे सभी को योग

सिखाएंगे।इस अभियान में सैकड़ों भाई बहन सम्मिलित हुए और प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास योग गुरु योगी संकटमोचन ने कराया इस दौरान पुणे से चलकर आए हुए एक सज्जन ने शीर्ष आसन कर के सभी को दिखाया और प्रेरित भी किया की मैं उतनी दूर से आया और आपका योग शिविर खोज लिया तो नगर के सभी लोग को आना चाहिए योग करने।और विश्व योग दिवस के लिए तैयारी सभी हो चुकी है आप सभी को अवगत कराया जा रहा है की सुबह 05बजे से 06बजे तक योगाभ्यास चलेगा जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं। शिविर में हास्य आसन ,सिंह आसन और शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal