सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने महान उपन्यासकार देवकीनंदन खत्री की जयंती पर किया याद

दर्जनों कलमकारों को महासंघ ने सम्मानित कर राष्ट्रहित में निष्पक्ष पत्रकारिता हेतु किया प्रोत्साहित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के बैनर तले बहुचर्चित उपन्यासकार बाबू देवकीनंदन खत्री की जयंती रविवार को देर शाम नगर स्थित पुराने आरटीओ रोड स्थित वाराणसी एवं सोनभद्र से एक साथ प्रकाशित हिंदी गाने जागरूक एक्सप्रेस समाचार पत्र के नूतन कार्यालय में जयन्ती एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने तथा संचालन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता, साहित्यकार व पत्रकार राकेश शरण मिश्र ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि वारणसी से चल कर आये वरिष्ठ संपादक इंदू भूषण जायसवाल तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में

वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र द्विवेदी,विमल जालान और ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, बाबू देवकीनंदन खत्री और स्वामी अड़गड़ानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। अथितियों का स्वागत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरन मिश्र ने किया। इस दौरान देवकीनंदन खत्री के

कृतित्व व ब्यक्तित्व पर राजेन्द्र द्विवेदी, रविंदर केशरी, कौशल शर्मा और विमल अग्रवाल समेत मंचासीन अतिथियों ने विस्तार से अपने विचार रखते हुए उन्हें शतशत नमन किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि इंदू भूषण जायसवाल एवं अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने राष्ट्र और समाज हित में निष्पक्ष पत्रकारिता करने तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु

एकजुट होंने की अपील की। तदुपरांत जनपद के वरिष्ठ कलमकारों ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, विमल जालान, राजेन्द्र द्विवेदी, रविंदर केशरी,विमल अग्रवाल, एम एम शुक्ला, अशोक कुमार सिंह, एम एम सिद्दकी, कौशल शर्मा, रामजी गुप्ता, राम प्रसाद यादव, राजेश यादव, चिंता पांडेय,तारा शुक्ला,रोहित त्रिपाठी, आलोक पति तिवारी, दिनेश पांडेय आदि को अंगवस्त्रम एवं सोन गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर देवकीनंदन खत्री के उपन्यास लेखन शैली के दर्जनों प्रशंसको सहित पत्रकार विनय कुमार सिंह, कृपाल मद्धेशिया, रामानुज धर द्विवेदी, हिमांशु मिश्र, अनिल कुमार मिश्र आदि बुद्धजीवी मौजूद रहे।

Translate »