रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला बियाडाडं में परिजनों की डांट से नाराज होकर एक युवक शनिवार की रात बिजली के पोल पर चढ़ कर जान देने की धमकी देने लगा आनन फानन में 11 हजार की चालू लाइन पर युवक को चढ़ते देख ग्रामीणों ने सबस्टेशन नधिरा फोन कर बिजली बंद कराया और बीजपुर पुलिस के पहुचने से पहले ही ग्रामीणों ने युवक को पोल से नीचे उतार लिया गया था। पुलिस ने बताया कि राहुल बैश्य उम्र 18 पुत्र कांता प्रसाद निवासी बियाडाडं अपने लड़के को किसी मोबाइल सिम को गलत इस्तेमाल की बात पर डांट फटकार रहा था इसी बीच लड़का पास में बिजली के पोल पर चढ़ कर जान देने का ड्रामा करने लगा । युवक की इस हरकक्त से दो घण्टे तक इलाके की बिजली बंद पड़ी रही उमस और गर्मी से लोग पस्त रहे। उधर युवक के बिजली पोल पर चढ़कर जान देने की जानकारी पर बिजली बिभाग के हाथ पांव फूल गए। मौके पर तमाशा देखने वालों की भीड़ लगी रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal