अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु चलाया गया जन जागरूकता अभियान – रवि प्रकाश त्रिपाठी

सोनभद्र।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु पतंजलि योग परिवार के तत्वाधान में सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय रमेश राम पाठक जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 18 -6- 2023 दिन रविवार प्रातः 4:30 से 6:00 बजे मारवाड़ी धर्मशाला बड़ौदा बैंक के पास स्थित योग कक्ष में सामूहिक योगाभ्यास (प्रोटोकॉल योगाभ्यास) के बाद प्रमुख योग शिक्षक श्री ओम प्रकाश यादव जी व सुनील कुमार श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया ,
सर्वप्रथम माता शीतला जी का दर्शन पूजन करने के बाद प्रधान पुजारी जी को माल्यार्पण व योग संदेश देकर 21 जून के लिए आमंत्रित किया गया तथा कहां गया कि आप सभी 21 जून को कचहरी परिसर स्थित पार्क में सपरिवार आकर योग पर्व मनावे तथा मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश सोनभद्र श्री अशोक यादव जी के विचारों को सुने,
आज के कार्यक्रम में दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत की गई तथा अनिल कुमार चौरसिया युवा योग साधक द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास कर दिखलाया गया,
कार्यक्रम के अंत में पतंजलि योग समिति के नगर संरक्षक श्री मिठाई लाल सोनी जी द्वारा सभी योग साधकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई,
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रबि प्रकाश त्रिपाठी,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनिल कुमार चौबे, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक श्री शेषमणि तिवारी,किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहरदेव पांडेय, प्रमुख योग शिक्षक गोपालदास केसरी, पन्ना लाल सोनी , वरिष्ठ योग साधक विनोद कुमार मिश्र, चंद्र बहादुर सिंह, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार मिश्र ,रामसेवक पांडेय, डॉक्टर मनोज चौधरी, कुमार, अशोक कुमार ,माता प्रसाद विश्वकर्मा ,राजू सोनी तथा सभी कक्षाओं के योग साधक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं,
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ने सभी नगर वासियों से सादर अभिवादन के साथ आग्रह किया है कि आप सभी नगरवासी अपने अपने परिवार के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु 21 जून 2023 दिन बुधवार को कचहरी स्थित पार्क में प्रातः 4:30 से 6:00 के बीच उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

Translate »