मुख्य समाधान दिवस रावटसगंज में मंडलायुक्त ने सुनी जनता की फरियाद
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन तीसरे शनिवार को किया गया। तहसील राबर्ट्सगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मण्डला आयुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरलभाव से सुना

और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने उपस्थित अधिकारयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण शिकायतकर्ता का फीडबैक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाये, जिससे कि शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की समस्या न हो और उनके प्रकरण का निस्तारण समय से किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में पेयजल से सम्बन्धित जो भी समस्याएं प्राप्त हो रही है, उनका निराकरण सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर

पंचायत के अधिशासी अधिकारी ससमय उसका निस्तारण सुनिश्चित करें, गोवंशों को पीने के लिए पानी की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि पेयजल से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण समय से न होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार आदि ने 167 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 22 मामलें निस्तारित किये और 07 टीम को क्षेत्र में भेजकर 07 प्रकरणों को निस्तारित किए। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 29 मामले निस्तारित हुए, बाकी 138 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इसी तरह तहसील ओबरा में उप जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा, तहसीलदार आदि ने 53 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 04 मामलें निस्तारित किये, बाकी 49 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार तहसील घोरावल में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार, सीओ घोरावल, तहसीलदार घोरावल आदि ने 35 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 08 मामलें निस्तारित किये गये और 02 टीम को क्षेत्र में भेजकर 02 प्रकरणों को निस्तारित किये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 10 मामले निस्तारित हुए, बाकी 25 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी तरह तहसील दुद्धी में अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्याम प्रताप सिंह, तहसीलदार दुद्धी, बीडीओ दुद्धी आदि ने 46 शिकायतें सुनते हुए। मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किये और 01 टीम को क्षेत्र में भेजकर 01 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस दुद्धी में कुल 04 मामले निस्तारित हुए, बाकी 42 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।