एनटीपीसी रिहंद द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 की बालिकाओं हेतु प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या का किया गया आयोजन

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में 19 मई 2023 से चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल बालिकाओं नें तीन सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष में मंगलवार को ‘उड़ान प्रगति की’ प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी मुख्य रूप से पाँच बिन्दुओं पर आयोजित की गयी थी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षा, स्वच्छता एवं जल संरक्षण विषय पर नृत्य नाटिका एवं कला शामिल थे | प्रदर्शनी के दौरान बालिकाओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जो झलकियाँ पेश की वह दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा |
श्री संजीव कुमार, परियोजना प्रमुख (रिहंद) नें अपने स्वागत भाषण में कहा कि “एक माह के दौरान इन बच्चियों को हमने ना केवल पढ़ाया बल्कि विभिन्न कला-कौशलों से भी रूबरू कराया। हमने बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 के अंतर्गत बच्चों को केवल शिक्षा ही नही दी बल्कि उनके सम्पूर्ण सर्वांगीण विकाश के लिए सभी उपयोगी प्रशिक्षण जैसे व्यक्तित्व विकास, दैनिक जीवन कौशल, संचार कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, अग्नि सुरक्षा जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कौशल विकास की ट्रेनिंग भी दिलवाई गयी है । इसके अलावा अन्य दैनिक जीवन उपयोगी प्रशिक्षण जैसे- योगा, खेल-कूद आदि का ज्ञान प्रदान करते हुये उन्हे जीवन के हर परिस्थिति में जीवन जीने की कला को भी सिखाने का प्रयास किया है”।
कार्यक्रम के पश्चात श्री अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक, प्रचालन सेवाएँ ने बच्चियों को संबोधित करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा इन बच्चियों में आगे बढ़ने तथा आत्मनिर्भर बनने की भावना का विकास होगा उन्होने ये भी कहा कि इन बालिकाओं के लगन को देखकर यह साबित होता है कि बालिकाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन एवं सही दिशा दिखाने की।
कार्यक्रम के अंत में श्री प्रवीण सक्सेना क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) नें अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान में 120 प्रशिक्षित बालिकाओं में से 10 ऐसी सफल बालिकाओं कों एनटीपीसी रिहंद द्वारा डीएवी के छठी कक्षा में नामांकन कराकर उनके शुल्क आदि की व्यवस्था बारहवीं कक्षा तक एनटीपीसी द्वारा किया जाता है | मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये प्रशिक्षित बालिकाएँ चार सप्ताह में जो कुछ सीखेंगी उसे अपने आस-पास के वातावरण में तथा अपने दोस्तों को साझा कर के उन्हे भी अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य अवश्य करेंगी |
प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित माननीया श्रीमती वाणी रमेश बाबू वी, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति नें अन्य सहअतिथियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत बालिकाओं द्वारा लगाए गए प्रदर्शिनी एवं सांस्कृतिक संध्या की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान निश्चित ही बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा | इस अभियान के दौरान बालिकाओं को जो भी चीज़ें सीखने को मिल रही हैं वह अवश्य ही उनके बेहतर कल के निर्माण में मददगार साबित होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), श्री अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएँ), श्रीमती नीलम सक्सेना, अध्यक्षा, उत्तरा महिला क्लब, श्रीमती रूपाली सिन्हा, वरिष्ठ सदस्या, अर्पिता महिला समिति, श्री संजीव कुमार परियोजना प्रमुख (रिहंद), श्रीमती माया सिंह अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, सचिव, संयुक्ता महिला समिति, महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, यूनियन व एशोसिएशन के पदाधिकरीगण आदि उपस्थित रहे ।

Translate »