जवानों ने रक्तदान कर दिया संदेश
सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
चुर्क। बुधवार 14जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा सीआईएसएफ यूनिट पिपरी (सोनभद्र) के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान के कार्यक्रम का शुभारंभ सी0आई0एस0एफ0 यूनिट पिपरी (सोनभद्र) के डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर व फीता

काट कर किया। शिविर में कुल 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 12 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में संजय कुमार, राकेश कुमार, पी०के० सिंह, घनश्याम शाह, काला जनार्दन, डी०के० सैनी, प्रदीप राजक, पी०एल० कुशुमार, अतुल राज, सब्य ज्योति दास, जे० रामानी व पी० व्यंकटेश रहे। सीआईएसएफ के जवानों ने रक्तदान महादान और रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है के संदेश के साथ रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कर समाज में एक बेहद ही आवश्यक संदेश प्रसारित किया। तमाम लोग जो कि स्वस्थ हैं

और रक्तदान कर सकते हैं परंतु वह भयवश रक्तदान नहीं करते। ऐसे लोगों के लिए जवानों की प्रेरणा उन्हें अवश्य ही जागरूक करेगी। शिविर हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर से ब्लड कलेक्शन व ट्रांसपोर्टेशन वैन भी मंगाई गई थी परंतु खराब होने की वजह से न आ सकी। वैन न आने के कारण जवानों को खुले मैदान में पेड़ के नीचे फोल्डिंग बिछाकर रक्तदान करना पड़ा। विभागीय अकर्मण्यता व भ्रष्टाचार के चलते सरकार द्वारा मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर को उपलब्ध कराई गई वैन अक्सर खराब ही रहती है और रक्तदान करने वालों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लाखों रुपयों की वैन और उस पर रखे गए कर्मचारियों की सैलरी और मेंटेनेंस पर सालाना लाखों रुपए

का खर्च सब बेकार चला जाता है जब उसकी जरूरत हो और वह समय पर उपलब्ध ना हों। यह स्थिति तब तक बनी रहेंगी जब तक की जनपद सोनभद्र में इस प्रकार की वैन की व्यवस्था ना हो जाए। जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के ब्लड बैंक प्रभारी नियाज सिद्धिकी व उनकी टीम द्वारा सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान विभाग के सह निदेशक वतन गुप्ता ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ नियाज सिद्धिकी व उनकी टीम के साथ उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal